Wednesday, December 23, 2009

Jo Beet gayi so baat gayi-Harivansh Rai Bachchan

One of my friend left the company. He is one of the super talented guy I have met . Currently , he landed up in a company which is not so great . He was in very low confidence condition. He came to city and met old gang. This guy became so emotional to meet old folks . He knew we will not met more often , we will not talk more often . His all emotions came out when he got to know one of the person in gang is leaving India. I never saw him so low ……so helpless……... so restless …….

I reminded a poem , read in school, which i quoted that time. This is lovely poem by Harivansh Rai Bachan ..


जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अंबर के आंगन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फ़िर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अंबर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई


जीवन में वह था एक कुसुम
थे उस पर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुबन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियाँ
मुरझाईं कितनी वल्लरियाँ
जो मुरझाईं फ़िर कहाँ खिलीं
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुबन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में मधु का प्याला था
तुमने तन मन दे डाला था
वह टूट गया तो टूट गया
मदिरालय का आंगन देखो
कितने प्याले हिल जाते हैं
गिर मिट्टी में मिल जाते हैं
जो गिरते हैं कब उठते हैं
पर बोलो टूटे प्यालों पर
कब मदिरालय पछताता है
जो बीत गई सो बात गई


मृदु मिट्टी के बने हुए हैं
मधु घट फूटा ही करते हैं
लघु जीवन ले कर आए हैं
प्याले टूटा ही करते हैं
फ़िर भी मदिरालय के अन्दर
मधु के घट हैं,मधु प्याले हैं
जो मादकता के मारे हैं
वे मधु लूटा ही करते हैं
वह कच्चा पीने वाला है
जिसकी ममता घट प्यालों पर
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता है चिल्लाता है
जो बीत गई सो बात गई

- हरिवंशराय बच्चन

2 comments:

Prithvi said...

So true ....

But, I am sure you have not read the whole poem in front of him.

Vikrant said...

ofcourse .. I even dont remember the poem whole ..

I just quotes some example mentioned in this poems ...

Seriously .. He was in so pain.. it did not work :-(